पता चल गया कि IPL 2020 कब होगा

0


कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया परेशान है. सारे काम रुक गए हैं, कुछ भी ढंग से नहीं हो पा रहा. इस परेशानी से BCCI और ICC भी त्रस्त हैं. ICC जहां T20 वर्ल्ड कप कराने के लिए जी-जान से लगी है, वहीं BCCI किसी भी हाल में IPL कराना चाहता है.

हालात ये हैं कि BCCI और ICC अपने-अपने इवेंट्स के लिए एक ही विंडो पर आकर अटक गए हैं. ICC ने बहुत पहले T20 वर्ल्ड कप 2020 को 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के लिए शेड्यूल किया था.

 

# विंडो का लफड़ा

अब BCCI पूरी कोशिश कर रहा है कि इसी विंडो में IPL करा ले. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान IPL चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने कहा,

‘हमें उम्मीद है कि हम इस साल IPL करा लेंगे. हम बिना किसी कटौती के पूरा टूर्नामेंट आयोजित करना चाहते हैं. हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि ICC अपने T20 वर्ल्ड कप पर क्या फैसला लेती है. लेकिन हम सितंबर एंड या अक्टूबर की शुरुआत में IPL शुरू करना चाहते हैं. ICC को जल्दी ही फैसला करना चाहिए. क्योंकि अगर वर्ल्ड कप होना हुआ, तो टीमों को इसकी तैयारी भी करनी होगी. प्लेयर्स अभी भी लॉकडाउन में हैं.’

पटेल ने यह भी कहा कि IPL2020 के लिए उनकी पहली पसंद भारत है, लेकिन यह कोविड-19 के हालात पर निर्भर करता है. पटेल ने कहा,

‘हमें देखना होगा कि उस वक्त सरकारी नियम क्या रहेंगे. अभी इसमें वक्त है. UAE और श्रीलंका, दोनों ने ही इसे होस्ट करने का ऑफर दिया है. लेकिन हम इसे अपने घर में कराना चाहेंगे.’

 


पटेल ने साफ किया कि वे बिना फैंस के IPL कराने के प्रयास में हैं. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि ऐसे हाल में IPL एक ही जगह पर होता है या पहले की तरह, होम-अवे बेसिस पर. इससे पहले BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने भी कहा था कि वह IPL2020 कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

गांगुली ने कहा था कि BCCI इस साल IPL कराने के लिए सभी तरह के ऑप्शन तलाश रहा है, फिर चाहे टूर्नामेंट खाली मैदान में ही करवाया जाए. प्रशंसक, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, प्रसारक, प्रायोजक और बाकी सभी लोग इस साल IPL के आयोजन की संभावना को लेकर उत्सुक हैं.




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter