कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के शुरुआती दौर में ही सोनू सूद ने आगे बढ़कर लोगों की मदद करना शुरू कर दिया था, लॉकडाउन ख़त्म कर दिया गया है पर सोनू अभी भी लोगों की मदद कर रहे हैं.
अकेले ही सोनू सूद ने हज़ारों श्रमिकों को घर भेजा. यही नहीं सोनू ने उन्हें रोज़गार दिलाने की भी व्यवस्था की और उन्हें आर्थिक मदद भी दी.
जैसे-जैसे दिन बीतने लगे सोनू सूद से मदद की गुहार लगाने वालों की संख्या भी बढ़ती गई पर सोनू रुके नहीं बल्कि दोगुनी तेज़ी से लोगों की सहायता करने में जुट गए.
1137. mails.
19000. fb messages
4812. Insta messages
6741. twitter messages.Today’s HELP messages.
On an average these are the number of requests I get for HELP. It is humanly impossible to reach out to everyone. I still try my best.
Apologies if I missed your message🙏— sonu sood (@SonuSood) August 20, 2020
सोनू ने कल ट्विटर पर रोज़ाना मदद के लिए आने वाले संदेशों का एक लेखा-जोखा शेयर किया.
ट्वीट के साथ ही सोनू ने सबको जवाब न दे पाने के लिए माफ़ी भी मांगी.
सोनू के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया-
Some celebs must take part in it sir.. I sincerely thank you for your support and may God bless you and your family pic.twitter.com/lKBp1ow5dq
— Pramod Reddy (@PramodR33498104) August 20, 2020
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy