भारतीय सेना की सुनी-अनसुनी कहानियां जानने के लिए हर देशवासी को पढ़नी चाहिए ये 10 किताबें

0


फ़िल्में या वेब सीरीज़ देखना सहज होता है, ज़्यादातर लोगों के लिए वहीं किताबें पढ़ना मुश्किल. चाहे वो किसी भी विषय पर हो. एक पल को लोग चेतन भगत ऐंड कंपनी या जो ‘पॉप कल्चर’ वाली किताबें हैं, वो पढ़ भी लेते हैं लेकिन पढ़ने की आदत लगाना ज़रा मुश्किल है और बीतते दिनों के साथ लोग लाइब्रेरी में कम और स्क्रीन के सामने ज़्यादा दिखते हैं.

कम पढ़ी जाने वाली कैटेगरी में से एक है, सेना संबंधी किताबें. लेकिन इन किताबों को पढ़ना इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि भारतीय सेना बलों के बारे में फिल्में और सीरीज़ कम ही बनी हैं.

भारतीय सेना बलों के बारे में और अधिक जानकारी के लिए ये किताबें सभी को पढ़नी चाहिए-

 

1. Kargil: Untold Stories From the War- रचना बिष्ट 

 

कारगिल युद्ध से जुड़ी कुछ अनसुनी कहानियां हैं बिष्ट की इस किताब में. विजय दिवस के 20 साल होने पर ये किताब रिलीज़ की गई थी.

 

2. Death Wasn’t Painful- धीरेंद्र.एस.जाफ़ा

 

भारतीय नौसेना के पायलट, जिसने 1971 के युद्ध में हिस्सा लिया था का फ़र्स्ट-हैंड अकाउंट है ये किताब.सर जाफ़ा को युद्ध के बाद बंदी बना लिया था.

 

3. Kargil: From Surprsie To Victory- जनरल वी.पी.मलिक 

 

जनरल मलिक की ये किताब कारगिल युद्ध, युद्ध नीतियों, जवानों की जांबांज़ी पर आधारित है. भारतीय सेना किस तरह युद्ध जीता, कैसे टैकटिक्स अपनाईं, इस किताब में वो सभी जानकारियां हैं.

 

4. India’s Wars: A military history, 1947-1971- एयर वाइस मार्शल अर्जुन सुब्रमण्यम  

 

भारत के सैन्य इतिहास के कुछ क़िस्सों से लैस है ये किताब.

 

5. Field Marshal Sam Manekshaw: The Man and His Times- ब्रिगेडियर बी.ए.पंथाकी 

 

फ़ील्ड मार्शल सैम की ज़िन्दगी पर है ये ब्रिगेडियर पंथाकी की ये किताब. एक नटखट बच्चे से भारतीय सेना के पहले फ़ील्ड मार्शल बनने तक की कहानी है.

 

6. Himalayan Blunder- ब्रिगेडियर जे.पी.डाल्वी 

 

कहते हैं ये किताब छपने के बाद ही बैन कर दी गई थी, कारण इसके अंदर 1962 के युद्ध के निर्णयों के लेकर तत्कालीन पीएम और रक्षा मंत्री पर तीखी टिप्पणियां की गई थीं.

 

7. Param Vir: Our Heroes In Battle- Major General Ian Cardozo 

 

1971 के युद्ध के बैटल ऑफ़ बासंतर की कहानी है इस किताब में. देश के 21 जांबांज़, जिन्हें परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया उनकी कहानी है मेजर जनरल कारडोज़ो की किताब में.

 

8. Our Armed Forces- लेफ़्टिनेंट कर्नल गौतम शर्मा 

 

भारत की अखंडता को बनाये रखने के लिए भारतीय सेना क्या कुछ नहीं करती, इस किताब में इसी बात की एक झलक है.

 

9. In The Valley Of Shadows- मेजर ए.एन.सप्रू 

 

इंडियन आर्मी के स्पेशल फ़ोर्स का हिस्सा रह चुके मेजर सप्रू की ये किताब कश्मीर और वहां के हालातों पर है. कश्मीर में भारतीय जवानों को किन हालातों का सामना करना पड़ता है, ये किताब इन मुद्दों पर रौशनी डालती है.

 

10. Indian Army After Independence: मेजर के.सी प्रवल 

 

आज़ादी के बाद भारतीय सेना के योगदान के बारे में इस किताब में बताया गया है.




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter