एनिमल लवर्स को जानवरों के साथ टाइम स्पेंड करना बहुत पसंद होता है. पर ऐसे लोग जिनके पास कोई Pet नहीं होता वो इनके साथ खेलने और इनकी क्यूटनेस को देखने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे ही एनिमल लवर्स के लिए दुनियाभर में कुछ ख़ास Pet Cafes बनाए गए हैं. यहां जाकर आप केक और कॉफ़ी के साथ इन पेट्स के साथ जी भर के खेल सकते हैं.
चलिए जानते हैं दुनिया के कुछ ऐसे ही एडोरेबल Pet Cafes के बारे में…
1. HARRY Hedgehog Cafe- Tokyo
जापान के इस कैफ़े में आप अपनी पसंद के Hedgehog के साथ क्डलिंग कर सकते हैं. साथ उसके लिए खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं. यहां पर हर घंटे के लिए आपको 9 डॉलर की फ़ीस चुकानी होगी.
2. Little Zoo Cafe- Bangkok
इस कैफ़े में कई प्रकार के जंगली जानवर हैं. इनमें लोमड़ी से लेकर Meerkats तक शामिल हैं. ये काफ़ी फ़ेमस है इसलिए यहां एनिमल लवर्स की लंबी कतार लगी रहती है. एक घंटे की फ़ीस है 10 डॉलर.
3. Tokyo Snake Center- Tokyo
इस कैफ़े में आप अलग-अलग प्रकार के सांपों को को देख सकते हैं. ये थोड़ा डरावना हो सकता है मगर यहां पर सभी सांपों को शीशे के बॉक्स में रखा जाता है. एक घंटे की क़ीमत है 9 डॉलर.
4. Thanks Nature Cafe- Seoul
साउथ कोरिया के इस कैफ़े में आप भेड़ के साथ अपने खाने को इंजॉय कर सकते हैं. अगर आपके पास भी कोई भेड़ है तो उसके नहलाने की भी सुविधा यहां मौजूद है. यहां की एंट्री फ़्री है.
5. Yokohama Reptile Center- Yokohama
इस कैफ़े में अलग-अलग प्रकार के Reptile लोगों का स्वागत करते हैं. इन्हें भी शीशे के बॉक्स में रखा जाता है. यहां लंच और डिनर करने की भी सुविधा है. इसीलिए ये यहां बैठने का अलग से चार्ज़ नहीं लेते.
6. Sakuragaoka Café- Shibuya
जापान का ये कैफ़े छोटी-छोटी और प्यारी बकरियों के लिए फ़ेमस है. अगर आपको बकरियों के साथ खेलना पसंद है तो आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए. ये इसके लिए अगल से पैसे नहीं लेते हैं.
7. The Blind Alley- Seoul
साउथ कोरिया के इस कैफ़े में लज़ीज़ फ़ूड और एक से बढ़कर एक Racoons देखने को मिलते हैं. इनके साथ खेलते हुए आप मज़े से अपने फ़ूड का लुत्फ़ उठा सकते हैं. एंट्री फ़्री है.
8. Lucky Bunny Cafe- Chiang Mai
अगर आपको खरगोश पसंद हैं तो आपको थाइलैंड के इस कैफ़े में जाना चाहिए. यहां पर आप लिविंग रूम, डाइनिंग टेबल, बीन बैग्स आदि पर बैठ कर अपने खाने को खरगोश के साथ खेलते हुए बड़े आराम से खा सकते हैं. यहां भी अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जाता.
9. Owl Cafe- Osaka
जापान में उल्लुओं का कैफ़े भी है. आप यहां पर खाने-पीने के साथ उल्लुओं को अलग-अलग प्रकार की आवाज़े लगाता हुआ सुन सकते हैं. इसके लिए आपको 15 डॉलर एक घंटे के लिए चुकाने होंगे.
10. Huskitory- Malacca Huskies
डॉग्स की एक स्पेशल प्रजाति होती है. यहां इस जाति के कई डॉगी मोजूद हैं. इनका व्यवहार बहुत ही दोस्ताना होता है. मलेशिया के इस कैफ़े में आप इनके साथ आराम से अपना भोजन खा सकते हैं.
एनिमल लवर्स को एक बार इन कैफ़े में ज़रूर जाना चाहिए.
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy